scriptफेल हुए तीन हजार से ज्यादा छात्र फिर दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा | More than three thousand failed students will be able to appear for bo | Patrika News

फेल हुए तीन हजार से ज्यादा छात्र फिर दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

locationदतियाPublished: Jul 09, 2020 11:49:06 pm

रुक जाना योजना का मिलेगा लाभ
More than three thousand failed students will be able to appear for board examination again, news in hindi, mp news, datia news

रुक जाना योजना का मिलेगा लाभ  More than three thousand failed students will be able to appear for board examination again, news in hindi, mp news, datia news

फेल हुए तीन हजार से ज्यादा छात्र फिर दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

दतिया. जिले में तीन हजार से ज्यादा छात्र – छात्राएं फिर से बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। शासन की रुक जाना योजना का लाभ इन छात्र – छात्राओं को मिलेगा। बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्र – छात्राएं इस योजना का लाभ लेने के लिए १४ जुलाई तक आवेदन करना होगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाल ही में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में पिछले सालों की तरह इस साल भी काफी छात्र – छात्राएं फेल हुए हैं। छात्र – छात्राएं फेल होने की बजह से अवसाद में आकर कोई गलत कदम न उठाएं न इसके लिए शासन ने रुक जाना नहीं योजना लागू की है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि ओपन स्कूल परिषद द्वारा रुक जाना नही योजना के कारण बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गए विद्यार्थियों को पुन: एक अवसर मिल सकेगा। उन्होने बताया कि ओपन स्कूल परिषद की इस परीक्षा में जो विद्यार्थी पूरे विषयो में पास नही हो पाएंगे, उन्हें छह महीने बाद उस विषय की पुन: परीक्षा देने का भी अवसर मिलेगा।
यह करें परीक्षा में असफल परीक्षार्थी
बोर्ड की परीक्षा में किसी कारणवंश फेल हो गए विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना के तहत एम पी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से 14 जुलाई तक आवेदन जमा करा सकते है। एमपी ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से जमा होने वाले इन आवेदनों के आधार पर परीक्षा 20 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो