दतिया

MP ELECTION 2018 : भाजपा ने इस बार सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर लगाया दाव,कांग्रेस में ये है फैक्टर

MP ELECTION 2018 : भाजपा ने इस बार सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर लगाया दाव,कांग्रेस में ये है फैक्टर

दतियाNov 18, 2018 / 04:57 pm

monu sahu

MP ELECTION 2018 : भाजपा ने इस बार सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर लगाया दाव,कांग्रेस में ये है फैक्टर

दतिया। विधानसभा निर्वाचन 2018 में तीनों सीटों से भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों में से निर्दलीय प्रत्याशी महेशचंद्र शास्त्री (65) सबसे अधिक व शिवसेना प्रत्याशी रामदूत दास (25) सबसे कम उम्र के प्रत्याशी हैं। खास बात यह है कि दोनों ही प्रत्याशी दतिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह (64) सबसे ज्यादा उम्र के प्रत्याशियों में दूसरे नंबर पर और भांडेर विधानसभा क्षेत्र से बीएसडी प्रत्याशी नारायण सिंह (61) तीसरे नंबर पर हैं। वहीं सबसे कम उम्र के प्रत्याशियों में भांडेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रजनी प्रजापति (28) दूसरे नंबर और भांडेर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी के करण (33) तथा सेंवढ़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी होल्कर रिशपाल सिंह बघेल (33) तीसरे नंबर पर हैं।

भांडेर में नहीं पचास के पार
उल्लेखनीय है कि भांडेर विधानसभा क्षेत्र से ११ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अगर बीएसडी के नारायण सिंह को छोड़ दिया जाए तो कोई भी प्रत्याशी पचास वर्ष या उससे अधिक उम्र का नहीं है।

यह हैं अधिक आयु वर्ग के प्रत्याशी

सेंवढ़ा विधानसभा
प्रत्याशी का नाम आयु
घनश्याम सिंह 64
लाखान सिंह यादव 56
रुद्रप्रताप सिंह 58
रामकुमार इटौरिया 68

दतिया विधानसभा
डॉ नरोत्तम मिश्रा 58
राजेंद्र भारती 59
महेश चंद्र शास्त्री 65
आजाद खान 50
भांडेर विधानसभा
प्रत्याशी का नाम आयु
अशोक 45
घनश्याम कोरी 48
घनश्याम 47
रक्षा सरोनिया 45

40 साल से कम उम्र के प्रत्याशी
प्रत्याशी आयु
खेतान सिंह 27
रजनी प्रजापति 28
उमेश कुमार 36
करण 33
रिशपाल सिंह 33

डॉ नीरज गुप्ता 38
परिणीता राजे 38
किरण दोहरे 35
रामदूत दास 25
रामसहाय यादव 28
सुग्रीव सिंह 27
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.