नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया
दतियाPublished: Feb 23, 2023 11:21:00 am
अंजीत अनिल प्रसाद एवं विशाल रहे मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी


नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया
नागपुर ने पंजाब एवं दिल्ली ने हरियाणा को हराया
दतिया। स्टेडियम मैदान पर चल रहे अखिल भारतीय 20 - 20 दतिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पूल बी के मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में नागपुर ने पंजाब को 04 विकेट एवं दिल्ली एकादश ने हरियाणा को 05 विकेट से पराजित किया। नागपुर के अंजीत अनिल प्रसाद एवं दिल्ली के विशाल को आज के मैचों का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।