scriptखरीदी में गड़बड़ी की तो नोटिस जारी किए | Notice issued for purchase disturbances | Patrika News

खरीदी में गड़बड़ी की तो नोटिस जारी किए

locationदतियाPublished: Feb 19, 2020 06:34:08 pm

एक दर्जन समिति प्रबंधकों को थमाए नोटिस
Notice issued for purchase disturbances, news in hindi, mp news, datia news

खरीदी में गड़बड़ी की तो नोटिस जारी किए

खरीदी में गड़बड़ी की तो नोटिस जारी किए

दतिया. कलेक्टर ने मंगलवार को गेहूं उपार्जन के संबंध में बैठक आयोजित की, जिसमें 34 में से 12 समिति प्रबंधक उपस्थित नहीं हुए। जिन्हें नोटिस जारी किए। चेतावनी दी कि अगर खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो संबंधित पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्रीगोविंद सिंह ने कलेक्टर को चेताया था कि पिछली बार गेहूं की खरीदी में गडबड़ी हुईं थी। इस बार किसी भी सूरत में गड़बड़ी हुई तो बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में चर्चा की कि किसान मोबाईल ऐप से भी कर सकते हैं। बता दें कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए जिले में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों पर किसान 28 फरवरी तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त भू-स्वामी एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर तथा विगत वर्ष के रबी उपार्जन करने वाली पात्र संस्थाओं के मुख्यालय पर भी उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो