scriptNow 50% advance will be given for school uniform | school uniform: स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए मिलेगा अब 50 फीसदी एडवांस पैसा | Patrika News

school uniform: स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए मिलेगा अब 50 फीसदी एडवांस पैसा

locationदतियाPublished: Sep 27, 2022 06:26:28 pm

Submitted by:

Manish Gite

school uniform- यूनिफॉर्म को लेकर अनियमितता होने के कारण यह फैसला लिया गया है...।

school_1.png

दतिया। अब स्कूली बच्चों के गणवेश तैयार करने वाले संबंधित स्व सहायता समूह कोई गड़बड़ी व लेट लतीफी नहीं कर सकेंगे। जिस समूह को गणवेश तैयार करने का कार्य दिया जाएगा उसे 50 फीसदी राशि ही एडवांस दी जाएगी। बच्चों तक गणवेश पहुंचने के बाद शेष राशि का शासन भुगतान करेगा। दोनों सत्रों की गणवेश छात्रों को एक साथ दी जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.