नर्स ने महिला मरीज से की अभद्रता, सीएस बोले कुछ नहीं हुआ
दतियाPublished: May 25, 2023 12:37:16 pm
वीडियो वायरल होने के बाद महिला मरीज को अस्पताल से भगाया


नर्स ने महिला मरीज से की अभद्रता, सीएस बोले कुछ नहीं हुआ
नर्स ने महिला मरीज से की अभद्रता, सीएस बोले कुछ नहीं हुआ
दतिया। बुधवार को जिला चिकित्सालय में एक महिला मरीज के साथ नर्सद्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है।महिला मरीज का आरोप हैकि नर्स ने उसे थप्पड़ मारा। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन का कहना है कि सिर्फबहस हुई है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला का उपचार करने के बजाय उसे अस्पताल से भगा दिया।
जिला चिकित्सालय में प्रीति पत्नी धनीराम सेन नामक महिला फी मेल मेडिकल वार्ड में उल्टी - दस्त होने पर उपचार के लिए भर्ती हुईथी। महिला को बैनुला लगाए जाने के बाद उसके हाथ में सूजन आने लगी। प्रीति ने बताया कि जब उसने ड्यूटी पर मौजूद नर्स को बताया तो नर्स ने फटकार लगाते हुए कहा कि सूजन ही आईहै मरी तो नहीं है। नर्स के इस व्यवहार का वीडियो बनाने पर नर्सने अभद्रता की। प्रीति का आरोप है कि नर्सने उसे थप्पड़ भी मारा। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ इक_ी हो गई। प्रीति का कहना है कि इस घटनाक्रम के बाद उसे अस्पताल से भगा दिया गया। बैनुला लगने के बाद उसकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। वहीं इस घटना के संबंध में सिविल सर्जन डॉ के सी राठौर का कहना हैकि मरीज द्वारा वीडियो वायरल कर थप्पड़ मारने का जो जिक्र किया गया है वह सही नहीं है। उन्होने कहा कि मरीज की कलाई में बैनूला लगा होने व नसें पतली होने से लॉक हो गया जो एक सामान्य प्रक्रिया है। जिसे संबंधित नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाकर देखा गया। देखने पर सूजन आ रही थी इस कारण पूरा इंजेक्शन नहीं लगा और मरीज से बैनूला चेंज करने के लिए आग्रह किया गया। बैनूला चैंज करने को लेकर प्रीति द्वारा ड्यूटी पर कार्यरत नर्स से बहस कर वीडियो जारी किया गया।