scriptPandokhar sarkar chief pandit guru sharan sharma challenges those baba who tell future on paper will give him silver crown and 11 lakh reward for this information | पर्चे पर भविष्य बताने वाले बाबाओं को पंडोखर सरकार चैलेंज, जो ये जानकारी देगा उसे चांदी का मुकुट और 11 लाख इनाम | Patrika News

पर्चे पर भविष्य बताने वाले बाबाओं को पंडोखर सरकार चैलेंज, जो ये जानकारी देगा उसे चांदी का मुकुट और 11 लाख इनाम

locationदतियाPublished: Sep 20, 2023 01:09:20 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

पंडोखर सरकार ने चैलेंज करते हुए कहा कि, अगर जो भी बाबा किसी व्यक्ति के विषय में सही जानकारी देगा, उसे वो चांदी के मुकुट के साथ 11 लाख का इनाम देंगे।

pandokhar sarkar challange
पर्चे पर भविष्य बताने वाले बाबाओं को पंडोखर सरकार चैलेंज, जो ये जानकारी देगा उसे चांदी का मुकुट और 11 लाख इनाम

पंडोखर धाम सरकार के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित गुरु शरण शर्मा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उनके एक बयान ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। इस बार पंडित गुरु शरण शर्मा ने पर्चे पर लिखकर लोगों का भविष्य बताने वाले बाबाओं को बड़ा चैलेंज दे डाला है। उन्होंने कहा कि, जो भी बाबा किसी भी व्यक्ति के भविष्य की सटीक जानकारी देगा, उसे वो एक चांदी का मुकुट और 11 लाख रुपए इनाम के तौर पर देंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.