दतिया

दो स्थानों पर हवाई फायर कर फैलाई दहशत

पुलिस ने पांच लोगों पर दर्ज किया मामला

दतियाApr 08, 2020 / 07:54 pm

महेंद्र राजोरे

फायरिंग होने से घरों के बाहर निकले लोग।

इंदरगढ़. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंदरबस्ती एवं भड़ौल के पास कुछ लोगों ने रंगदारी के चलते हवाई फायर कर दोनों स्थानों पर दहशत फैलाई। वहीं भड़ौल में घर में घुसकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है। ग्राम भड़ौल निवासी सत्यनारायण (25) पुत्र रामेश्वर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की रात दस बजे मां कमला सोनी के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था तभी वहां पर बॉबी बुंदेला निवासी भड़ौल, भूपेन्द्र बुंदेला निवासी कुठोंदा, बलवीर पटवा निवासी कुठोंदा, मोनू झा निवासी इंदरगढ़ एवं धर्मेन्द्र श्रीवास्तव निवासी इंदरगढ़ आए। जिनका मेरे बड़े भाई संजू सोनी के साथ दोपहर में पैसों के लेनदेन पर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट की और कट्टों से हवाई फायर कर दहशत किया। तभी सत्यनारायण घर के अंदर घुस गया तो आरोपियों ने घर के दरवाजे में धक्कामुक्की की। पुलिस ने सत्यनारायण की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

रात में हुआ हवाई फायर, लोग घरों से निकले

सोमवार की रात इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दो कन्या विद्यालय के पास कुछ लोगों द्वारा किए गए हवाई फायर से मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हवाई फायर कीघटना से मोहल्लेवासियों ने पुलिस को अवगत कराया और वार्ड में पुलिस गस्त बढ़ाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में जब लोग घरों के अंदर थे तभी स्कूल के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो मोहल्ले के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और पुलिस थाना पहुंचकर गोली गलने की घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घटना की जांच कर कार्यवाही में लेते हुए गस्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस का मानना है कि जिन लोगों ने ग्राम भड़ौल में फायरिंग कर दहशत फैलाई है उन्हीं लोगों के द्वारा यहां भी फायरिंग की गई है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Datia / दो स्थानों पर हवाई फायर कर फैलाई दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.