scriptVIDEO : 21 हजार महिलाओं ने एक साथ सिर पर रखा कलश, हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा के भक्त | parthiv shivling pooja vidhi | Patrika News

VIDEO : 21 हजार महिलाओं ने एक साथ सिर पर रखा कलश, हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा के भक्त

locationदतियाPublished: Aug 14, 2018 04:14:09 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

21 हजार महिलाओं ने एक साथ सिर पर रखा कलश, हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा के भक्त

VIDEO : 21 हजार महिलाओं ने एक साथ सिर पर रखा कलश, हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा के भक्त

parthiv shivling pooja vidhi

दतिया । लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया। स्टेडियम मैदान में शुरू हुए इस आयोजन के पहले शहर में करीब चार किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकली, जिसमें लगभग २१ हजार महिलाएं एक साथ पीली साड़ी में सिर पर कलश रख कर चलीं। पूरे बाजार में यात्रा का जगह – जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बाजार में हुई पुष्प वर्षा के चलते ऐसा लग रहा था मानो फूल स्वागत में बिछाए गए हों।
यह भी पढ़ें

पेट्रोल-डीजल लेते समय भूल जाओ कैश व कार्ड, अंगूठा लगाते ही टंकी होगी फुल

कलश यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा में शामिल लोगों का पटवा तिराहा पर मुस्लिम समुदाय एवं बिहारी जी मंदिर के पास तारिक किलेदार के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा में बज रहा भक्तिसंगीत ने माहौल को न केवल भक्तिमय बनाया बल्कि जहां तक लोगों की नजर गई वहां सिर्फ कलश ही कलश नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें

लक्ष्मी और गौरी अब खुद के पैरों पर चलेंगी ,लगाए कृत्रिम पैर

कलश यात्रा में शिवलिंग निर्माण आयोजन समिति के संरक्षक व जनसंपर्क मंत्री डॉनरोत्तम मिश्रा, डॉ विवेक मिश्रा एवं डॉ सुकर्णमिश्रा सपत्नीक शामिल हुए। इसके अलावा यात्रा के संयोजक अवधेश नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह कमरिया, अशोक सिंह, नपा अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, जीतू कमरिया, डॉ राजू त्यागी, बलदेवराज बल्लू, अतुल भूरे चौधरी, विजय झंडा गुरू, बंटी कुरेले, राजेश मोर, सुमित रावत, आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
Hariyali Teej 2018 :

पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

जगह – जगह स्वागत
यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने घर व प्रतिष्ठानों के आगे शिव – पार्वती की झांकियां भी बनाईथीं। इसके अलावा लोगों ने पानी के पाऊच, चाय आदि बांटकर कलश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पार्षद प्रशांत ढेंगुला, बृजेश ढेंगुला, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कालका प्रसाद दुबे, भारत विकास परिषद, कानू तिवारी, बृजेश दुबे, दीपक श्रीवास्तव, अतुल पांडे, किला चौक टीम आदि द्वारा स्वागत किया गया।

मंत्री ने किया पूजन शुरू हुई रासलीला
कलश यात्रा का समापन पूरे बाजार में घूमने के बाद बापस स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुआ।स्टेडियम में मिष्ठान वितरण हुआ। मिष्ठान वितरण के पश्चात पंडित देव प्रभाकर शास्त्री के सांनिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए मृदा पूजन किया और शिवलिंग निर्माण के लिए समिति सदस्यों के साथ गोलियां काटीं। सोमवार से ही रासलीला का भी शुभारंभ हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो