इस बार दतिया में नई परंपरा शुरू होने जा रही है। यहां भगवान जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा की तर्ज पर बुधवार शाम मां पीतांबरा देवी की रथ यात्रा निकाली जा रही है। माता का यह रथ राजस्थान में तैयार करवाया गया है। चांदी पीतल और लकड़ी से बने इस रथ की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई गई है। इस रथ पर माता का मुकुट और छायाचित्र विराजमान करेंगे और इसके बाद रथ शहर के भ्रमण पर निकलेगा।
माता के चांदी के रथ की रस्ती को सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीताम्बरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया खींचेगी। इस मौके पर शहर में आए ज्यादातर श्रद्धालु पीले वस्त्र पहने देखे जा रहे हैं।
शाम को निकलनेवाली रथयात्रा के पूर्व गृह मंत्री डा नराेत्तम मिश्रा ने मंदिर एवं उस मार्ग का निरीक्षण किया, जहां से रथयात्रा गुजरेगी।
वहीं रथयात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से करीब 1000 जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 12 उप पुलिस अधीक्षक और 22 निरीक्षक रथ यात्रा में तैनात रहेंगे। यात्रा वाला मार्ग दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र मामा, प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भिंड दतिया सांसद संध्या राय, उत्तरप्रदेश के सांसद रवि शर्मा के साथ कई राजनेता और वीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।