script

पार्क, पुलियां और छात्रावास के पास महिलाएं कर रही थी ऐसा काम

locationदतियाPublished: Oct 01, 2021 03:40:45 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

पुलिस ने तीन अलग अगल स्थानों से महिलाओं को अवैध काम करते हुए पकड़ा है।

पार्क, पुलियां और छात्रावास के पास महिलाएं कर रही थी ऐसा काम

पार्क, पुलियां और छात्रावास के पास महिलाएं कर रही थी ऐसा काम

दतिया. पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए जुआ, सट्टा तथा अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। इस मामले में अलग अलग स्थानों से तीन महिलाओं को शराब बेचते हुए पकड़ा है।

हजारों का सट्टा पकड़ा


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा अब्बास के ढाबे के पास से मोटरसाइकिल क्रमांक एपी 32 एम 6378 के साथ नरेंद्र कुमार पुत्र नत्थू कुशवाह (24) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सट्टे सामग्री सहित 4200 रुपए की नकदी के साथ पकड़ा है। इस पर अपराध क्रमांक 476 / 21 धारा 4(ए) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

ताश पत्ता खेलते धराए


दारूगर की पुलिया के पास से मुखबिर कि सूचना पर राम अग्रवाल, कृष्णपाल सोनी ,शरद दुबे ,देवेंद्र कोरी, शिशुपाल परमार को 52 ताश के पत्तों और 5200 रुपए नकदी के साथ धर दबोचा है, इन पर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 475/ 21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मेडिकल कॉलेज में नौकरी, लाखों रुपए लेकर देते थे नियुक्ति पत्र


महिलाएं बेच रही थी शराब

करण सागर के पास छात्रावास के समीप श्रीदेवी कंजर पत्नी दिनेश कंजर (35) निवासी झरिया तथा दिनारा पुल के पास से पिंकी कंजर पत्नी मनीष कंजर (30) निवासी रामनगर होमगार्ड कार्यालय के पास दतिया तथा बम बम महादेव पार्क के पास से बबीता कंजर पत्नी दिनेश कंजर (35) निवासी झरिया को अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया तथा तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 471,472,474 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पन्ना टाइगर रिजर्व में नजर आएंगे दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी, खुले पर्यटकों के लिए गेट


इन्होंने की कार्रवाई


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली सहायक उपनिरीक्षक महेश श्रीवास्तव, हरेंद्र भदोरिया, प्रधान आरक्षक आदित्य शर्मा, मनोज तिवारी, पुष्पेंद्र परिहार, आरक्षक रविंद्र यादव, दिलीप प्रधान, पुष्पेंद्र यादव, राहुल बौद्ध, गजेंद्र राजावत , सोनपाल, अखिलेश सैनिक की मुख्य भूमिका रही।

ट्रेंडिंग वीडियो