scriptपांच थानों की पुलिस ने दी दबिश, पौने आठ लाख की शराब पकड़ी | Police of five police stations raided, caught liquor worth eight and a | Patrika News

पांच थानों की पुलिस ने दी दबिश, पौने आठ लाख की शराब पकड़ी

locationदतियाPublished: Feb 24, 2022 09:42:30 pm

Submitted by:

Avinash Khare

सेंवढ़ा अनुभाग के चीना बंबा कंजर डेरा पर पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दी दबिश
 

पांच थानों की पुलिस ने दी दबिश, पौने आठ लाख की शराब पकड़ी

पांच थानों की पुलिस ने दी दबिश, पौने आठ लाख की शराब पकड़ी

पांच थानों की पुलिस ने दी दबिश, पौने आठ लाख की शराब पकड़ी


सेंवढ़ा अनुभाग के चीना बंबा कंजर डेरा पर पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दी दबिश


दतिया। सेंवढ़ा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले चीना बंबा कंजर डेरा पर गुरूवार को आबकारी विभाग की टीम के साथ पांच थानों की पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान 07 लाख 77 हजार रुपए से अधिक कीमत की शराब जब्त की गई। मौके से 600 लीटर कच्ची शराब और 1220 लीटर लहान जब्त किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी के एल भगौरा ने बताया कि कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चीना बंबा कंजर डेरा पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कोई 600 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा लगभग 12200 किलोग्राम लहान जब्त किया गया। लहान का सैंपल लेकर लहान को मौके पर नष्ट किया गया एवं मदिरा बनाने एवं संग्रहण की सामग्री तथा 3 मशीन, 1 परात, 62 ड्रम जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण एवं धारा 34(2) के तहत एक प्रकरण कुल मिलाकर 4 प्रकरण पुलिस विभाग द्वारा पृथक से पंजीबद्ध किए गए। उक्त प्रकरणों में कुल जब्त शराब एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 777200 आंकी गई है। जिले में अवैध शराब विक्रय को रोकने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा निरंतर कार्रवाई किए जाने के बाद भी शराब कारोबारियों के हौंसले बुलंद बने हुए है उनके द्वारा कार्रवाई का मानो डर ही नहीं सता रहा है। कार्रवाई में आबकारी अधिकारी के एल भगोरा, इंदरगढ़ टीआई परमानंद शर्मा, थरेट थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, सेंवढ़ा थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा, डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता और लांच थाना प्रभारी नंदनी शर्मा सहित आबकारी विभाग एवं पुलिस के अधिकारी – कर्मचारी शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो