प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप, प्राचार्य ने बनाई जांच समिति
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य ने दिया आवेदन कार्रवाई की मांग
दतिया
Published: April 01, 2022 09:24:43 pm
प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप, प्राचार्य ने बनाई जांच समिति
दतिया। पी जी कॉलेज में पदस्थ बॉटनी के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना ३१ मार्च की बताई गई है और प्राचार्य की इसकी शिकायत एक अप्रैल को की गई। प्राचार्य ने इस मामले में जांच समिति बनाई है और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
पी जी कॉलेज में बॉटनी विभाग में पदस्थ प्रोफेसर बृजेश जाटव पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली छात्रा एमएससी में अध्ययनरत है। छात्रा ने प्राचार्य को शिकायत की है कि वह ३१ मार्च को विज्ञान विभाग में प्रायोगिक परीक्षा देकर लौट रही थी। इसी दौरान सीढिय़ों पर बृजेश जाटव सर मिले और उन्होने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि हमारी कंपनी ज्वाइन कर लो। मेरे साथ रहो जिंदगी मजे में गुजरेगी। शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हंगामा किया और प्राचार्य से कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया। प्राचार्य डॉ डी आर राहुल ने मामले को संज्ञान में लेते तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच समिति का संयोजक डॉ किशोर अरोरा को बनाया गया है। इसके अलावा डॉ जयश्री त्रिवेदी एवं डॉ एस सी कौििशक जांच समिति में सदस्य बनाया गया है। जांच समिति को मामले की जल्द जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।कोतवाली में दिया आवेदन
प्रोफेसर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ किए जाने का मामला पुलिस तक भी पहुंचा है। बताया जाता है कि इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी आवेदन दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल मामला जांच में लिया है।

प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप, प्राचार्य ने बनाई जांच समिति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
