रॉय को पसंद आया पुराना महल, कई स्थानों पर हुई शूटिंग
शहर में चली फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग
दतिया
Updated: March 14, 2022 09:38:41 pm
रॉय को पसंद आया पुराना महल, कई स्थानों पर हुई शूटिंग
शहर में दूसरे दिन भी चली फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग
दतिया। आशिकी फेम राहुल रॉय को दतिया में सतखंडा महल सहित कई लोकेशन पसंद आई हैं। सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होने यह बात कही। रॉय ने कहा कि दतिया शहर अच्छा शहर है और यहां शूटिंग के लिए कई अच्छी लोकेशन है। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता राहुल रॉय शहर में स्माइल हार्ट फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दतिया आए हैं। फिल्म में राहुल रॉय मुख्य भूमिका में हैं। सोमवार को उन्होने ठंडी सड़क, कान्हा गार्डन, लाला का ताल, पुराने महल के आसपास, सतखंडा महल सहित कई अन्य स्थानों पर शूटिंग की। शूटिंग देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ महीने तक चलेगी। बताया गया है कि स्माइल हार्ट फिल्म की शूटिंग दतिया में पूरे एक माह तक चलेगी। फिल्म की शूटिंग के लिए अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों का चयन कर वहां शूटिंग की जाएगी। बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग के लिए दतिया में सुरक्षित वातावरण व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। फिल्म के माध्यम से दतिया के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। दतिया में फिल्म की शूटिंग चलने के दौरान इसे देखने के लिए लोगों का काफी हुजूम देखने को मिल रहा है। इस दौरान फिल्म यूनिट से जुड़े दीपक कौशल, एशोसिएट डायरेक्टर डॉ एन एल पटेल, रोहित चौहान, फयाज, शिवम शुक्ला, रंजीत शर्मा, राहुल शर्मा, योगेश शर्मा, हर्ष सोनी, प्रशांत, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
