दतियाPublished: Jul 05, 2023 10:35:53 pm
Shailendra Sharma
महिला-पुरुष जैसे ही होटल से खाना खाकर बाहर निकले बेटे ने कर दिया हमला...
दतिया. दतिया के कोतवाली थाना इलाके के राजगढ़ चौराहे पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक युवक ने एक होटल के बाहर एक व्यक्ति पर हेलमेट से हमला कर दिया। हेलमेट लगने से व्यक्ति का सिर फूट गया है और उसने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पीड़ित व्यक्ति दतिया की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का गार्ड है। जिसके साथ युवक ने मारपीट भी की है।