scriptSeeing guard eating food in hotel with mother son broke his head with helmet | मां को दूसरे व्यक्ति के साथ होटल में खाना खाते देख, बेटे ने कर दिया बड़ा कांड | Patrika News

मां को दूसरे व्यक्ति के साथ होटल में खाना खाते देख, बेटे ने कर दिया बड़ा कांड

locationदतियाPublished: Jul 05, 2023 10:35:53 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

महिला-पुरुष जैसे ही होटल से खाना खाकर बाहर निकले बेटे ने कर दिया हमला...

datia.jpg

दतिया. दतिया के कोतवाली थाना इलाके के राजगढ़ चौराहे पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक युवक ने एक होटल के बाहर एक व्यक्ति पर हेलमेट से हमला कर दिया। हेलमेट लगने से व्यक्ति का सिर फूट गया है और उसने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पीड़ित व्यक्ति दतिया की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का गार्ड है। जिसके साथ युवक ने मारपीट भी की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.