scriptडॉक्टर साहब हम बाहर से आएं हैं, हमारी जांच कराओ | Sir, we have come from outside, check us out | Patrika News

डॉक्टर साहब हम बाहर से आएं हैं, हमारी जांच कराओ

locationदतियाPublished: Mar 29, 2020 06:47:06 pm

हैदराबाद व जयपुर से घर लौटे एक दर्जन लोगों ने किया हंगामा
Sir, we have come from outside, check us out, news in hindi, mp news, datia news

 हैदराबाद व जयपुर से घर लौटे एक दर्जन लोगों ने किया हंगामा  Sir, we have come from outside, check us out, news in hindi, mp news, datia news

डॉक्टर साहब हम बाहर से आएं हैं, हमारी जांच कराओ

इंदरगढ़. कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। काम धंधे बंद होने पर हैदराबाद एवं जयपुर से घर लौटे एक दर्जन लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी और जब चार घंटे इंतजार करने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी उनके पास नही पहुंचे तो वह गुरूवार की सुबह स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच गए और बोले डॉक्टर साहब हम बाहर से आए हैं हमारा परीक्षण कराओ। जिससे हम अपने घर जा सकें। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके अंदर कोई लक्षण न पाकर उन्हें बगैर जांच के समझाइश देकर रवाना कर दिया गया।
सुबह क्षेत्र के करीब एक दर्जन मजदूर हैदराबादएवं राजस्थान से काम धंधा बंद होने पर वापस लौटे थे उन्होने इंदरगढ़ आने के बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जब काफी इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका परीक्षणकरने नही पहुंची तो वहखुद अस्पताल पहुंच गए और उन्हे अस्पताल में भी एक घण्टा इंतजार करने के बाद डॉक्टर ने यह समझाइश देकर उन्हें रवाना कर दिया कि आप लोग स्वस्थ हो १४ दिन तक घर में रहना अगर कोई दिक्कत आएतो डॉक्टर से संपर्क करना। इसके बाद सभी मजदूर अपने घर चले गए।
अपडाउन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार
कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों से न निकले इस कारण स्वयं अनुविभागीय अधिकारी सेंवढ़ा राकेश सिंह परमार, तहसीलदार दीपक यादव एवं थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव सडक़ों पर घूमते हुए नजर आए ताकि व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान अपने मुख्यालय पर न रहकर अपडाउन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई और अपने मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए।
मेडिकल संचालकों की ली बैठक
अनुविभागीय अधिकारी सेंवढ़ा राकेश सिंह परमार ने मेडीकल संचालकों से कहा कि बंद के दौरान बीमार व्यक्ति मेडीकल पर दवा लेने नही आ सकता तो सूचना पर उसके घर होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाए। इस पर मेडीकल संचालकों ने हामी भरी है। इस मौकेपर मनोज गुप्ता, सुशील सिहारे, राजेश राजपूत मौजूद रहे। किराना एवं दूध की भी होम डिलेवरी की व्यवस्था होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो