scriptSituation deteriorated due to rain, roof slabs broke due to lightning, | बारिश से बिगड़े हालात, आकाशीय बिजली गिरने से छतों की पटिया टूटीं, चार घायल | Patrika News

बारिश से बिगड़े हालात, आकाशीय बिजली गिरने से छतों की पटिया टूटीं, चार घायल

locationदतियाPublished: May 25, 2023 12:30:40 pm

Submitted by:

Avinash Khare

घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रैफर किया, अस्पताल पहुंचे तहसीलदार

 

बारिश से बिगड़े हालात, आकाशीय बिजली गिरने से छतों की पटिया टूटीं, चार घायल
बारिश से बिगड़े हालात, आकाशीय बिजली गिरने से छतों की पटिया टूटीं, चार घायल
बारिश से बिगड़े हालात, आकाशीय बिजली गिरने से छतों की पटिया टूटीं, चार घायल
पत्रिकाटीम
दतिया। बुधवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। सूरज की गर्मी को बारिश की बूंदों ने ठंडा कर दिया। हालांकि बारिश के बाद उमस से लोग बेेहाल हो गए। बारिश के इंदरगढ़ में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इंदरगढ़ तहसील के ग्राम बृसिंहपुरा एवं बरा में आकाशीय बिजली गिरने से मकान के छतों की पटिया टूट गईं। इससे चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। अहरौनी व पंडोखर से सटे गांवों में भी बुधवार को बारिश हुई।
दतिया शहर में मंगलवार की रात हल्की बूंदाबांदी के बाद बुधवार को सुबह से मौसम सामान्य रहा। सुबह से तेज गर्मीके कारण सड़कें सूनी रहीं। दोपहर बाद आसमान पर बादल छाने से मौसम में गर्मी का असर कुछ कम हुआ। रात में बूंदाबांदी और दोपहर बाद आसमान पर बादल छाने से दिन के तापमान में गिरावट दर्जकी गई। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान घटकर 40.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्जहुआ था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.