नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह से मास्क भी गायब
हरी झण्डी मिलते ही उमडऩे लगी लोगों की भीड़

इंदरगढ़. शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर विगत एक माह से अधिक समय से चलाया जा रहा जागरूकता एवं सतर्कता अभियान का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिला ग्रीन जोन में आने के कारण मानो यहां के लोगों को हरी झण्डी मिल गई है जो सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में दिखे। साथ ही उनके मुंह से मास्क भी गायब था। इतनी बड़ी लापरवाही का ध्यान न जनता कर रही थी और न उन्हें देखने वाली प्रशासन की टीम।
नगर के दतिया रोड पर पुलिस थाने के पास स्थित सब्जी मण्डी में डाक बोली एवं खरीददारी के दौरान सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। जिनके बीच नाम मात्र का भी सोशल डिस्टेंस नही था। जो भीड़ का रूप लेकर खड़े हुए थे और मुंह से मास्क भी गायब था। सब्जी मण्डी में लगी भीड़ को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वह बाजार खुलने की खुशी में कोरोना जैसी महामारी को भूल गए थे। इस भीड़ के दौरान कोई भी अधिकारी नहीं दिखा जो सोशल डिस्टेंस का पालन करा सके। इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव का कहना है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में सख्ती करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Datia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज