वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक को एसपी ने रोका, ठोका जुर्माना
दतियाPublished: Mar 17, 2023 05:57:04 pm
भांडेर में अपराधियों को संदेश देने निकाला फ्लैग मार्च
SP stopped the head constable going by vehicle, fined, news in hindi, mp news, datia news


वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक को एसपी ने रोका, ठोका जुर्माना
दतिया. पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ गुरुवार की शाम सडक़ पर उतरे। उन्होंने गुरुकुल तिराहा, राजगढ़ चौराहा, तिगेलिया, टाउन हॉल, किला चौक समेत शहर के अन्य इलाकों में भ्रमण किया। सीता सागर के पास उस वक्त लोग दंग रह गए जब उन्होंने कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक का ही चालान काट दिया। हवलदार दो पहिया वाहन पर थे। हेलमेट नहीं लगाए थे। मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी चालन काटने के निर्देश दिए। साथ ही जो बिना हेलमेट वाहन चालक थे उन्हें टोका ।