scriptलॉक डाउन में पुलिस पर किया पथराव | Stoned police on lock down | Patrika News

लॉक डाउन में पुलिस पर किया पथराव

locationदतियाPublished: Apr 05, 2020 06:36:35 pm

दष्टोन के दौरान डीजे बजाने पर विवाद,गुस्साए ग्रामीण,पांच पकड़े
Stoned police on lock down, news in hindi, mp news, datia news

 दष्टोन के दौरान डीजे बजाने पर विवाद,गुस्साए ग्रामीण,पांच पकड़े  Stoned police on lock down, news in hindi, mp news, datia news

लॉक डाउन में पुलिस पर किया पथराव

 दतिया. बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम औरीना में शनिवार को कुछ लोगों ने पुलिस के डायल १०० वाहन पर पथराव कर दिया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने धारा १४४ का उल्लंघन करने तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। महिला व चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी फरार है।
ग्राम औरीना में गुल्ला उर्फ जसबंत बरार के यहां दष्टौन था। दष्टौन कार्यक्रम के दौरान घर के लोगों द्वारा डीजे बजाया जा रहा था और काफी लोग एकत्रित थे। ज्यादा लोगों के एकत्रित होने से धारा १४४ का उल्लंघन हो रहा था। इसकी सूचना डायल १०० को मिली थी। सूचना पर पुलिस का डायल १०० वाहन शुक्रवार को रात करीब ११ बजे ग्राम औरीना पहुंचा और लोगों को समझाइश दी तो लोग भडक़ गए।
इस दौरान गुल्ला उर्फ जसबंत के परिवार की शगुन नामक महिला ने डायल १०० वाहन पर पथराव कर दिया। इससे
वाहन का पीछे का कांच टूट गया।
पुलिस ने इस मामले में गुल्ला उर्फ जसबंत एवं शगुन सहित प्रेम, कमल, श्यामलाल व धर्मेन्द्र बरार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं धारा १८८ सहित अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है। बड़ौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि आरोपी शगुन, प्रेम, कमल, श्यामलाल एवं धर्मेन्द्र बरार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गुल्ला उर्फ जसवंत फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो