दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली
दतियाPublished: May 18, 2023 11:32:46 am
शहर में लगातार तीसरे दिन परिवर्तनशील रहा मौसम, आंधी - बारिश से शहर में गुल हुई बिजली


दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली
दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली
दतिया। बुधवार को शहर का मौसम फिर बदल गया। दिन में तेज धूप रहने के बाद शाम को बादल छाने के साथ करीब आधा घंटे बारिश हुई। बारिश के अलावा शहर में तेज आंधी भी चली। आंधी चलने से कुछ देर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। मौसम में परिवर्तन आने से लोगों को कुछ देर परेशानी का सामना करना पड़ा।