scriptTen days passed, Lohpita said neither the place was found nor the amou | दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि | Patrika News

दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि

locationदतियाPublished: Jul 16, 2023 08:30:59 pm

Submitted by:

Avinash Khare

प्रभारी मंत्री की घोषणा बनी मजाक

 

दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि
दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि
दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि
इंदरगढ़। नगर के शीतला गंज में झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे लोहपीटा परिवार जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। इनकी समस्या को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी मंत्री जुलाई माह के पहले सप्ताह में उनके समक्ष पहुंचे थे और लोहपीटा परिवारों को 8 दिनों में जमीन के पट्टे एवं 9 दिनों में बैक खातों में प्रधानमंत्री आवास की राशि डलवाने का आश्वासन दिया था। प्रभारी मंत्री के आश्वासन के दस दिन बीत जाने के बाद लोहपीटा परिवारों ने कहा कि न हमें जगह मिली और न ही खाते में राशि आई और न कोई अधिकारी आया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.