scriptपूर्व गृहमंत्री बौद्ध पर बकाया होने पर बिजली कंपनी ने घर का कनेक्शन काटा | The electricity company cut the connection of the house due to arrears | Patrika News

पूर्व गृहमंत्री बौद्ध पर बकाया होने पर बिजली कंपनी ने घर का कनेक्शन काटा

locationदतियाPublished: Sep 25, 2020 12:15:24 am

महेन्द्र बौद्ध ने हाल ही में कांग्रेस छोडक़र बसपा की सदस्यता ली है
The electricity company cut the connection of the house due to arrears on former Home Minister Buddhist, news in hindi, mp news, datia news

महेन्द्र बौद्ध ने हाल ही में कांग्रेस छोडक़र बसपा की सदस्यता ली है  The electricity company cut the connection of the house due to arrears on former Home Minister Buddhist, news in hindi, mp news, datia news

पूर्व गृहमंत्री बौद्ध पर बकाया होने पर बिजली कंपनी ने घर का कनेक्शन काटा

दतिया. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वसूली टीम ने गुरुवार को बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध का भी कनेक्शन काटा गया। बौद्ध पर ०१ लाख २१ हजार १२९ रुपए की राशि बकाया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री ने हाल ही में कांग्रेस से नाता तोड़ कर बसपा का दामन थामा है।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिल जमा न करने वाले शहर के बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को महाप्रबंधक सुधीर शर्मा के निर्देश पर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों की टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमीं और बकायादारों से संपर्क किया। इस दौरान बकाया राशि होने के बाद भी राशि जमा न करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। कंपनी की टीम ने पूर्व गृहमंत्री बौद्ध के अलावा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश नाहर के घर का भी कनेक्शन काटा।
नाहर का कनेक्शन उनकी पत्नी मीरा के नाम पर है। नाहर पर ०३ लाख ३२ हजार ७८१ बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा जियो टावर राजापुर एवं बीएसएनएल टावर भांडेर का भी कनेक्शन बिच्छेद किया गया। कंपनी की टीमों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर ५० कनेक्शन काटे तथा बकायादारों से ४५ लाख रुपए जमा कराए। कंपनी का यह दिन अभी जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो