खेत की नरवाई में लगी आग सड़क तक पहुंची, यातायात प्रभावित
दतियाPublished: May 12, 2023 11:58:04 am
इधर शादी समारोह में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से झोपड़ी जली


खेत की नरवाई में लगी आग सड़क तक पहुंची, यातायात प्रभावित
खेत की नरवाई में लगी आग सड़क तक पहुंची, यातायात प्रभावित
इंदरगढ़। किसानों द्वारा नरवाई में आग लगाने से आए दिन आगजनी की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी किसान नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे है। गुरूवार की दोपहर नगर के सेंवढ़ा रोड पर ग्राम दोहर-जौनिया के बीच खेत की नरवाई में लगी आग ने स्टेट हाइवे सड़क को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग की लपटों के कारण काफी समय तक यातायात प्रभावित हुआ। वहीं एक और आगजनी की घटना नगर के भांडेर रोड पर हुई जहां शादी समारोह में हुई आतिशबाजी से निकली चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी। इससे झोपड़ी में रखा सामान जल गया।