वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या
दतियाPublished: Mar 18, 2023 11:22:56 am
पति , सास-ससुर व जेठ जाठानी पर हुआ मामला दर्ज


वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या
वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या
इंदरगढ़। एक किसान ने पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी कि वह वक्त पर व स्वादिष्ट खाना नहीं बनाती थी। इससे खफा होकर उसने कुल्हाड़ी की मूंद और पत्थर मारकर हत्या कर दी। इस काम में माता पिता और भाई ने भी उसकी मदद की। घटना थरेट थाना क्षेत्र के परसोंदा गूजर की है। पुलिस ने मृतका के पति, सास ससुर समेत पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।