उमस से चढ़ा पारा, झमाझम बारिश ने ठंडे किए गर्मी के तेवर
दतियाPublished: Jun 24, 2023 12:00:05 pm
शुक्रवार की शाम शहर में एक घंटे से अधिक हुई तेज बारिश, कई इलाके जलमग्न


उमस से चढ़ा पारा, झमाझम बारिश ने ठंडे किए गर्मी के तेवर
उमस से चढ़ा पारा, झमाझम बारिश ने ठंडे किए गर्मी के तेवर
दतिया। गुरूवार को दिन में बारिश न होने और शुक्रवार को सुबह से आसमान साफ होने से पारा चढ़ गया। पारा चढऩे से लोग गर्मी व उमस से बेहाल नजर आए। लेकिन दोपहर में एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई तेज बारिश ने गर्मी के तेवर को ठंडा कर दिया। बारिश से जहां लोगों को राहत मिली वहीं शहर में कई स्थानों पर जलभराव की बजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।