जानकारी के अनुसार ग्राम खरग में ग्रामीणों में रात करीब दो बजे अज्ञात बदमाशों की चहल कदमी देखी। बदमाश चार पहिया वाहन में सवार होकर आए थे। ग्रामीणों की मानें तो बदमाश संख्या में 8-10 थे और हथियारों से लैस थे। गांव वालों ने जब अपरिचित लोगों को वाहन व हथियारों के साथ देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने की वजह से बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल जिगना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जिगना थाने से आरक्षक वीरेंद्र डायल 100 वाहन के साथ पहुंचा। जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि रात को ही सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रास्तों पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए जाने से बदमाश घिर गए तो वह अपना वाहन छोड़ कर भाग गए। शर्मा के अनुसार वाहन की हवा निकलवा दी ताकि बदमाश वाहन को न ले जा सकें।
कानपुर का वाहन मालिक जिगना थाना प्रभारी के अनुसार बदमाश जिस चार पहिया वाहन से आए थे उस पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की गई है। वाहन मालिक कानपुर तरफ का है और उसका कहना है कि वाहन को चालक किराए पर लेकर गया था। उन्होने बताया कि वाहन चालक को बुलाया है। अगर वाहन चालक सामने नहीं आता है तो टीम भेजेंगे। फिलहाल चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।