रोड की दुर्दशा ने बदला बसों का रूट
दतियाPublished: Jul 13, 2023 11:25:27 am
10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है बसों को , यात्री भी हो रहे परेशान


रोड की दुर्दशा ने बदला बसों का रूट
रोड की दुर्दशा ने बदला बसों का रूट
दतिया , झांसी बाएपास रोड की दुर्दशा के चलते बसों को रूट डायवर्ट करना पड़ा।सड़क खराब होने से उन्हें 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बस ऑपरेटर तो परेशान हैं ही यात्री भी दिक्कतों से गुजर रहे हैं।