बैंक मैनेजर के साथ हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान जप्त
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार....

दतिया। शहर में ग्रामीण बैंक के मैनेजर (bank manager) के साथ हाईवे पर हुई लूट (robbery) के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग दतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस काम को किया गया है।
लूट के आरोपी अशोक कुशवाह निवासी निदान का कुआं दतिया को कब्जे में लेकर लूट का सामान प्राप्त किया गया है। साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए अपाचे मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।
घटना के अन्य दो आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन उनि0 प्रियंका यादव ,उपनिरीक्षक संजेश सिंह भदोरिया, सहायक उपनिरीक्षक विलियम सारस ,आरक्षक 215 भूपेंद्र सिंह राणा ,आरक्षक 525 राजकुमार ,आरक्षक 607 हेमंत ,आरक्षक 77 संजेश ,आरक्षक 345 शिवकुमार ,आरक्षक 757 गजराज सिंह ,आरक्षक चालक लाखन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Datia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज