पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच
दतियाPublished: Mar 19, 2023 11:49:01 am
गृहमंत्री ने आयोजित बैठक में दिए निर्देश


पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच
पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच
दतिया । पीतांबरा माई के प्राकट्य दिवस और दतिया गौरव दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं ।गृह मंत्री डॉ .नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ परिसर में समिति के के सदस्यों और प्रशासन के साथ बैठक की।इस बार घूमता हुआ मंच बनाने का इरादा जाहिर किया। साथ ही नपा व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए।