बर्ड फ्लू से तीन कौए व कबूतर की मौत
अब तक जिले में 27 कौए हुए मृत
Three crow and pigeon died of bird flu, news in hindi, mp news, datia news

दतिया. जिले में वर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को दतिया शहर सहित धीरपुरा, इंदरगढ़ एवं सेंवढ़ा में एक - एक पक्षी की मौत हुई। मृत पक्षियों में तीन कौआ व एक कबूतर शामिल है।जिले में वर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौत होने के कारण लोगों में दहशत है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक वर्ड फ्लू से २७ कौओं सहित कुल ४४ पक्षियों की मौत हो चुकी है।जिले में वर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौतें हो रही हैं।
शुक्रवार को झांसी रोड टोल प्लाजा के पास स्थित गिरिराज ढाबा वाले खेत में एक मरा हुआ कौआ मिला। इसके अलावा सेंवढ़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम धीरपुरा और सेंवढ़ा के वार्ड क्रमांक १८ में एक - एक कौआ मृत पाया गया । वहीं इंदरगढ़ के रानीपुरा में एक कबूतर की मौत होने की जानकारी सामने आई है। जिले में वर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौत होने के कारण लोगों में दहशत है।
अब पाइए अपने शहर ( Datia News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज