scriptThree killed in accident on Senvdha Magrol Ghati Datia | मंदिर से लौट रहे तीन परिजनों की मौत, तेज रफ़्तार डंपर व कार की टक्कर में दो अन्य गंभीर | Patrika News

मंदिर से लौट रहे तीन परिजनों की मौत, तेज रफ़्तार डंपर व कार की टक्कर में दो अन्य गंभीर

locationदतियाPublished: Feb 11, 2023 10:44:32 am

Submitted by:

deepak deewan

मगरोल घाटी पर दतिया में हुआ भीषण हादसा, घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।

datia11feb.png
मगरोल घाटी पर दतिया में हुआ भीषण हादसा
दतिया। सेंवढा में शुक्रवार देर रात एक कार व डंपर में भीषण भिड़ंत हो गई। डंपर व कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। दुर्घटना मगरोल घाटी पर हुई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.