भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बताया
दतियाPublished: May 25, 2023 12:45:49 pm
एनडीआरएफ की टीम ने न्यू कलेक्ट्रेट में की मॉकड्रिल


भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बताया
भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बताया
दतिया। प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बचाव एवं प्राकृतिक आपदा से कम से कम जनहानि और प्राकृतिक आपदा उपरांत बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य की उपस्थिति में एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट में मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया।
एनडीआरएफ गाजियाबाद उप्र की 8वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट नीरज सिंह एवं उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉकड्रिल का प्रदर्शन कर प्राकृतिक आपदा के रूप में भूकंप के दौरान बरतीजाने वाली सावधानियां एवं भूकंप के उपरांत किए जाने वाले रेस्क्यू का भी प्रदर्शन किया। वहीं भूकंप आने के दौरान किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी। मॉकड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूकंप उपरांत बचाव के लिए उपयोग में होने वाले उपकरणों, भवनों की कटिंग कैसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकता है इसका मॉकड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन किया। मॉकड्रिल के दौरान जिला सलाहकार आपदा प्रबंधन अनुराग पचौरी सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।