scriptस्टेट हाइवे पर फंसा रेत से भरा ट्रक, एक किमी तक लगी वाहनों की कतार | truck stuck on state highway | Patrika News

स्टेट हाइवे पर फंसा रेत से भरा ट्रक, एक किमी तक लगी वाहनों की कतार

locationदतियाPublished: Jul 13, 2021 09:58:47 pm

एनजीटी की रोक के बावजूद बेधड़क चल रहा खनन

स्टेट हाइवे पर फंसा रेत से भरा ट्रक, एक किमी तक लगी वाहनों की कतार

स्टेट हाइवे पर फंसा रेत से भरा ट्रक, एक किमी तक लगी वाहनों की कतार

थरेट. रेत से भरा ओवरलोड ट्रक थरेट थाना क्षेत्र के थरेट कस्बे में फंस गया। पटिया टूट जाने से घंटों तक स्टेट हाइवे नंबर 19 पर रखा रहा। इसी दौरान सीमेंट से भरा एक अन्य ट्रक वहां आकर फंस गया और रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। वाहन चालकों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बरसात में खदानों से रेत निकालने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पाबंदी लगाई है। बावजूद इसके रेत का अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। यह नजारा देखने को मिला थरेट गांव में स्टेट हाइवे क्रमांक 19 पर। एमपी 07 एचबी 4820 नंबर का ट्रक फंस गया। ट्रक का पटिया टूट जाने से वह सड़क पर ही फंस गया। यही नहीं उसके पास से गुजर रहा एक अन्य ट्रक जो सीमेंट से भरा था वह भी फंस गया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
पटिया लगाकर भरी रेत

मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे फंसे दोनों ट्रक के बाद सेवढ़ा और दतिया की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। ट्रक के चालक वीरेंद्र ने बताया कि उक्त ट्रक को टोडा पहाड़ रेत खदान से लेकर भरकर आ रहा था। हैरानी की बात यह है कि रोक के बावजूद खदान से कैसे रेत निकल गई और कैसे मुख्य मार्ग से ओवरलोड भरा हुआ ट्रक निकला। पुलिस ने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही राजस्व और माइनिंग के अधिकारियों ने। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में पटिया लगाकर रेत को भरा गया था, जबकि पटिया लगे वाहनों में रेत भरने पर प्रतिबंध भी है। खास बात यह है कि खदान से ही रेत निकालने पर प्रतिबंध है तो कैसे निकल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो