scriptउनाव बॉर्डर पर पकड़ी बीस लाख की चांदी | Two million silver caught on Unav border | Patrika News

उनाव बॉर्डर पर पकड़ी बीस लाख की चांदी

locationदतियाPublished: Oct 23, 2020 12:13:32 am

चेकिंग प्वाइंट बनाकर की जा रही वाहन जांच
Two million silver caught on Unav border, news in hindi, mp news, datia news

चेकिंग प्वाइंट बनाकर की जा रही वाहन जांच  Two million silver caught on Unav border, news in hindi, mp news, datia news

उनाव बॉर्डर पर पकड़ी बीस लाख की चांदी

उनाव(दतिया). भांडेर विधानसभा निर्वाचन २०२० को शांंतिपूर्णढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा उनाव से लगी उत्तरप्रदेश की सीमा पर चैकिंग प्वाइंट बनाया है। ताकि इस रास्ते से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा सके।
बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस एवं एसएसटी टू टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी।इस दौरान वहां से निकलने वाली कार क्रमांक यूपी ९३ एजे १६२५ को रोका गया तो उसमें दो लोग सवार थे और कार में कुछ बैग रखेथे। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशावाहा एवं एसएसबी टूटीम प्रभारी पी बी अरजडिय़ा ने बैग देख कर कार को रुकवाया और कार को चैक करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देेश पर बैगों की जांच की गईतो उसमें भारी मात्रा में चांदी रखी हुईथी। वाहन को थाने लाकर तौल कराईगई तो चांदी का बजन तीस किलो निकला।
जिसका बाजारू मूल्य २० लाख रुपए के लगभग है।कार में गौरव अग्रवाल निवासी सीपरी मिशन कम्पाउंड एवं नरेंद्र वर्मा निवासी मिशन कम्पाउंड सीपरी बाजार झांसी सवार थे। दोनों कार में चांदी रख कर झांसी से उनाव के रास्ते दतिया जिले में आ रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो