दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले
दतियाPublished: May 25, 2023 12:00:10 pm
बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम छता में छह दिन पूर्व हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा


दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले
दो युवकों ने दोस्तों को गांव बुलाया, रात में चटकाए नौ घरों के ताले
दतिया। गांव के दो युवकों ने अपने एक दोस्त को बुलाया। दोस्त के साथ उसका एक और साथी आया। चारों ने मिल कर गांव में एक साथ नौ घरों के ताले चटकाए और नगदी व जेवरात पर उड़ा दिए। यह बाकया छह दिन पूर्व बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम छता में हुई एक साथ नौ चोरियों का है। पुलिस ने चोरियों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।