केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दतिया आकर सीधी पीताम्बरा पीठ पहुंची, माता बगुलामुखी की विधिवत पूजा-अर्चना की- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दतिया आकर सीधी पीताम्बरा पीठ पहुंची. यहां उन्होंने माता बगुलामुखी की विधिवत पूजा-अर्चना की. अभी उनकी पूजा-पाठ चल रही है. माता बगुलामुखी देवी राजसत्ता की देवी के साथ ही शत्रुहंता भी मानी जाती हैं. निजी दौरे पर आईं महिला और बाल विकास मंत्री ईरानी से मीडिया को दूर रखा जा रहा है.
वे वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और यहां शिवलिंग का जलाभिषेक किया- दतिया पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीताम्बरा पीठ मंदिर पर माई की विधि विधान से पूजा अर्चना की. बगुलामुखी देवी की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने शिवपूजा भी की. वे वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और यहां शिवलिंग का जलाभिषेक किया। अभी उनकी पूजा-पाठ चल रही है.
वह पूर्णरूप से मीडिया के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी दूरी बनाए रखे हुए हैं- अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का यह निजी दौरा कार्यक्रम है। इसलिए वह पूर्णरूप से मीडिया के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी दूरी बनाए रखे हुए हैं। इस दौरान केवल प्रशासनिक अधिकारी ही उनके साथ हैं।