यह कैसी मनहूस शादी थी मेरी, बहन का घर उजड़ गया
दतियाPublished: Jun 29, 2023 11:46:42 am
मौसी की शादी में शामिल होने जा रहे थे कौरव व ईशू , दोनों की गई जान


यह कैसी मनहूस शादी थी मेरी, बहन का घर उजड़ गया
यह कैसी मनहूस शादी थी मेरी, बहन का घर उजड़ गया
ह्यूमन एंगल दतिया। पूजा की शादी तो काफी पहले तय हो गई थी। मंगल- बुधवार की रात परिजन व रिश्तेदार शादी में शामिल होने जतारा के लिए रवाना हुए। उन्हें क्या पता था कि शादी में पहुंच नहीं पाएंगे। पूजा को इस बात का बेहद पछतावा है कि उसकी शादी तय न होती तो बहन संगीता का परिवार उजड़ने से बच जाता।