scriptबांदीकुई क्रिकेट महाकुंभ: आशापुरा व जिला क्रिकेट संघ दौसा ने जीते मैच | Bandikui cricket mega event: Ashapura and District Cricket Association won the match Dausa | Patrika News

बांदीकुई क्रिकेट महाकुंभ: आशापुरा व जिला क्रिकेट संघ दौसा ने जीते मैच

locationदतियाPublished: Feb 15, 2017 11:28:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

बांदीकुई क्रिकेट क्लब की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी ग्राउण्ड में क्रिकेट महाकुंभ।

बांदीकुई. बांदीकुई क्रिकेट क्लब की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी ग्राउण्ड में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ में मंगलवार को आशापुरा व जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) दौसा ने जीत दर्ज की। आयोजन समिति सचिव देवेन्द्र डोई ने बताया कि पहले मैच में आशापुरा ने जम्मू कश्मीर को 48 रनों से हराया। आशापुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए। इसमें टिंकू 37, नीरज 26 व रोहित ने 18 रनों का सहयोग दिया। 
कश्मीर के गेंदबाज परवेज ने 4 व महाराज ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेली जम्मू कश्मीर 16 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें युनुस खान 20, हनफी 21 एवं राजू ने 14 रनों का सहयोग दिया। आशापुरा के गेंदबाज रिंकू ने 3 व मनोज सैनी व धर्मेन्द्र ने 2-2 विकेट चटकाए। 
दूसरे मैच में डीसीए दौसा ने टोंक को 22 रनों से हराया। डीसीए दौसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें अरनव ने 68, रोहित 35, केशव 25 व यतेन्द्र ने 24 रन बनाए। टोंक के गेंदबाज मनोहर ने 2 व फैजान, शुभम व कादिर ने एक-एक विकेट लिए। 
जवाब में टोंक 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी। इसमें अशरज ने 52, कादिर 39 व रोहित ने 27 रनों का सहयोग दिया। डीसीए के गेंदबाज यतेन्द्र ने 3 व अरनव ने 2 विकेट चटकाए। 
अम्पायर की भूमिका विक्रम राजावत, शिवशंकर शर्मा, मुकेश आर गौड व नवाब अहमद, स्कोरर राजकुमार सोनी, प्रेमचंद वर्मा व कॉमेन्टेटर आशीष मीणा ने निभाई। मुख्य अतिथि कट्टा हॉस्पिटल संचालक डॉ.सुनील कट्टा ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर मैच शुरू कराया। 
आज सेमी फाइनल: आयोजन समिति अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सिद्दू ने बताया कि बुधवार को सेमीफाइनल मैच एनआरसीसी क्लब बांदीकुई व मरुधरा क्लब जयपुर तथा आशापुरा व डीसीए दौसा के बीच होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो