देशभर की तरह प्रदेश में भी ऑन लाइन फ्रॉड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कई पढ़े लिखे युवकों के साथ ही कम पढ़े लिखे लोग भी इस काम में लगे हुए हैं। साइबर फ्राड के एक एक केस में ठग लाखों करोड़ों के वारे न्यारे कर लेते हैं। बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में तो कुछ गांवों में बाकायदा गैंग बनाकर यह काम किया जा रहा है। अब ऐसा ही एक मामला दतिया में भी सामने आया है।
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद दोनों लड़कियों ने परिजन को बताई आपबीती, पुलिस ने पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी।
बहुजन समाज पार्टी बीएसपी के भी एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया।दतिया में बीएसपी के बड़े नेता महेंद्र बौद्ध ने त्यागपत्र देने का ऐलान कर दिया।