script32 यूनिट रक्त संग्रहण | 32 unit blood storage | Patrika News

32 यूनिट रक्त संग्रहण

locationदौसाPublished: Apr 15, 2018 11:53:18 am

Submitted by:

Manoj Sharma

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर

32 यूनिट रक्त संग्रहण

दौसा. जिला अस्पताल में रक्तदान करते एबीवीपी के कार्यकर्ता।

दौसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आंबेडकर जयन्ती पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिला संगठन मंत्री दिलीपसिंह एवं नगर मंत्री लोकेश भांकरी ने बताया कि शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.ललित वधावन ने कहा कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है। शुभम शर्मा, भरत शर्मा, अशोक राजोरिया, राजकुमार, नीरज परेवा, मोहित शर्मा आदि ने सहयोग किया।

नि:शुल्क चिकित्सा जांच परामर्श शिविर आज


बांदीकुई. राजस्थान पत्रिका एवं इंटर्नल हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनसरोकार अभियान के तहत रविवार सुबह दस बजे से सिकंदरा रोड श्याम कॉम्पलेक्स स्थित प्रखर लैब एण्ड वैलनेस सेंटर में नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा।
शिविर का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी चिम्मनलाल मीणा, थाना प्रभारी निरंजनपालसिंह एवं संत दयालदास करेंगे। डॉ. राजेश धाकड़ ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रेमरतन देगावत, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. विकास गुप्ता, पेट-आंत व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित सुरेका, जनरल फिजिशियन डॉ.रूबीना शिविर में मरीजों की जांच कर परामर्श देंगे। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शूगर एवं ईसीजी की नि:शुल्क जांच की सुविधा देय होगी। उन्होंने बताया कि मांसपेशियों में खिंचाव, फ्रेक्चर, गर्दन में दर्द, सीनेे में दर्द, गैस बनना, पाचन क्रिया की कमी, लीवर में समस्या, एलर्जी, खांसी-जुकाम, पैरों में दर्द, पेट में दर्द से जुड़ी बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा। शिविर केे सफल संचालन के लिए कमेटी गठित कर जिम्मेदारी दी गई है।
कलश व शोभायात्रा आज

दौसा . समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को परशुराम जन्मोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय पर कलश व शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो सुबह आठ बजे सोमनाथ मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मेला मैदान बारादरी लॉन सभा स्थल पर पहुंचेगी। शीतलकुमार शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाकर पुष्पवर्षा की जाएगी। यात्रा में भगवान परशुराम व अन्य झांकियां सजाई जाएगी। सभा स्थल पहुंचने पर सभा व आरती के बाद प्रसादी वितरण होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो