scriptअब किसान भवनों का बदलेगा कलेवर | 5 thousand 245 farmers building ready in Rajasthan | Patrika News

अब किसान भवनों का बदलेगा कलेवर

locationदौसाPublished: Jul 12, 2019 07:59:50 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

5 thousand 245 farmers building ready in Rajasthan: सुविधाओं से सुसज्जित होंगे किसान भवन, प्रदेश में 5 हजार 245 किसान भवन बन कर तैयार

kisan bhawan

अब किसान भवनों का बदलेगा कलेवर

दौसा. प्रदेश की 4 हजार 997 ग्राम पंचायतों एवं 248 पंचायत समितियों पर निर्मित किए गए किसान सेवा केन्द्र अब सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। अब इनमें किसानों को कृषि सम्बन्धी जानकारी समय पर मिल सकेगी। इन भवनों में अधिकारियों को बैठने के लिए कुर्सियां, फर्नीचर सहित आवश्यक सामान खरीदने के लिए कृषि विभाग ने बजट आवंटित कर दिया है।
5 thousand 245 farmers building ready in Rajasthan

अब कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि अधिकारी किसानों को भवनों पर आसानी से मिल जाएंगे। किसानों को भटकना नहीं पड़ेगा। किसान सेवा केन्द्र पर जब तक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी तब तक इनके उद्देश्यों पूर्ण नहीं होंगे। कृषि आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने पिछले दिनों सभी जिलों में ये आदेश जारी किए।

इतना बजट किया जाएगा खर्च


पंचायत समिति स्तर पर कृषि विभाग किसान सेवा Kisan Bhawan केन्द्रों पर 1 लाख 25 हजार रुपए का प्रावधान है। ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सेवा केन्द्रों पर 50-50 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सीमा राशि से अधिक रुपए खर्च नहीं किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत स्तर पर यह सामान खरीदा जाएगा


किसान भवनों के लिए 50 हजार रुपए में से 20 हजार रुपए बिजली व पानी के कनेक्शन के लिए, 9 हजार रुपए में 2 टेबल, 4 हजार रुपए में 4 ऑफिस चेयर एवं विजिट चेयर, 1500 रुपए में 5 प्लास्टिक चेयर, 5 हजार में 1 स्टील की अलमारी, 5 हजार में 2 फर्स व 2500 रुपए में इनसेक्ट पेस्ट चाट्र्स, स्पेसी मेन सैम्पल, कनेक्टर, फीता आदि आवश्यकतानुसार व 3 हजार रुपए में 1 सीड डे्रेसिंग ड्रम खरीदी जा सकती है।
पंचायत समिति स्तर पर यह सामान खरीदा जाएगा


20 हजार रुपए बिजली व पानी के कनेक्शन के लिए, 20 हजार रुपए में चार टेबल, 10 हजार रुपए में 5 ऑफिस चेयर व विजिट चेयर, 15 हजार रुपए में 50 प्लास्टिक चेयर, 11 हजार में 4 फर्श, 15 हजार में 2 स्टील की अलमारी, 2500 रुपए में 2 बुक शेल्फ / रेक, 3 हजार में 2 बॉक्स, 2 हजार में 2 व्हाइट बोर्ड, 500 रुपए में दो बाल्टी व जग, 10 हजार में 10 इनसेक्ट पेस्ट चार्टस, 5 हजार में 10 स्पेसी मेन सेम्पल एवं सेम्पल कन्टेनर, 2 हजार में एक डिस्पले बोर्ड, 2 हजार रुपए में आवश्यकतानुसार बुक्स एवं लिटरेचर, 4500 रुपए में आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर की सामग्री एवं अन्य सामान व 2500 रुपए में 1 मेजरिंग टेप एवं इलेक्ट्रोनिकल तुला खरीदी जा सकती है।

किसानों को फायदा होगा


पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किसान भवन बन कर तैयार होने से किसानों को फायदा होगा। वहीं कृषि पर्यवेक्षकों एवं कृषि अधिकारियों को बैठने के लिए जगह मिल जाएगी।
– पी.डी. शर्मा, कृषि अधिकारी दौसा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो