scriptनंदेरा में 51 सौ कलशों की निकलेगी शोभायात्रा | 51 hundred urns will be out in Nandera, Shobhaatra | Patrika News

नंदेरा में 51 सौ कलशों की निकलेगी शोभायात्रा

locationदौसाPublished: Sep 23, 2018 02:17:14 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

पीले चावल बांटकर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया

51 hundred urns will be out in Nandera, Shobhaatra

नंदेरा में 51 सौ कलशों की निकलेगी शोभायात्रा

बांदीकुई. ग्राम नंदेरा की डूंगरी पर संगीतमय पितृ दोष निवारणी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 24 सितम्बर से शुरू होगा। इसमेे पंचमुखी हनुमान मंदिर से करीब 51 सौ कलशों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जो कि मण्डावर रोड एवं नंदेरा तिबारा होते हुए डूंगरी पहुंचेगी। भागवत कथा में ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी प्रवचन देंगे। इसको लेकर लोगों ने बसवा, पण्डितपुरा, गुल्लाना, बिवाई, बास बिवाई, करनावर, अगावली, रायपुरा, अनंतवाड़ा एवं बांदीकुई शहर के प्रत्येक वार्ड व कॉलोनी में पीले चावल बांटकर क्षेत्र के लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
एडवोकेट विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर को सुखदेव का मंगलाचरण, वराह कपिल अवतार, शाम को भजनामृत, 26 को प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन, वामन अवतार, 27 को गंगा अवतरण, श्रीराम व कृष्ण जन्मोत्सव, 28 को नंदोत्सव, फागोत्सव व गोवर्धन पूजा, 29 को श्रीकृष्ण-रुकमणी विवाह एवं शाम को प्रकाश माली द्वारा भजनामृत कार्यक्रम एवं 30 सितम्बर को द्वारिका लीला दर्शन, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं दोपहर को भण्डारा होगा। पं.शशिकांत शास्त्री ने बताया कि समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। पंकज मुही एवं पवन शर्मा मौजूद थे। (निसं.)
भण्डाना . रघुनाथजी मंदिर से शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु तीन धाम की यात्रा के लिए रवाना हुए। जगह-जगह स्वागत किया गया।
पंडित राकेश शर्मा ने पूजन कराया। जगदीश बाबूजी, उगंती देवी, शांति देवी, लादूराम, कैलाश मेंबर, मनोहारी, सियाराम, सत्यनारायण, दामो, राधेश्याम आदि यात्री बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए। पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा, घनश्याम भांडारेज, जगदीश डिडवाना, सियाराम नेता, बनवारी राय, रमेश डिप्टी आदि उपस्थित थे।

स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान
दौसा ग्रामीण . रेलवे की ओर से मनाए जा रहे स्वच्छ रेल पखवाड़ा के तहत दौसा स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सहायक मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक वीरेन्द्र जोशी, डीएचटीई आरसी जैन सहित अन्य ने प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया आदि में साफ-सफाई की। इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा, एसएससी सिग्नल जितेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो