scriptविकास अधिकारी सहित 58 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थित | 58 officers and employees found absent, including development officer | Patrika News

विकास अधिकारी सहित 58 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थित

locationदौसाPublished: Oct 23, 2019 08:37:43 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

58 officers and employees found absent, including development officer: उपखण्ड अधिकारी ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

विकास अधिकारी सहित 58 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थित

,,विकास अधिकारी सहित 58 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थित

महुवा. उपखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी ने पांच सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां 58 कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित मिले। जानकारी के अनुसार उपखड मंगलवार सुबह 9. 40 बजे पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे जहां विकास अधिकारी समयसिंह मीणा सहित 31 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने नगपालिका,मुख्य बलॉक चिकित्सका अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सका अधिकारी व जलदाय विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया।
58 officers and employees found absent, including development officer

दस बजे तक नगरपालिका में 1 कर्मचारी, मुख्य बलॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 7 कर्मचारी, बलॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 9 कर्मचारी व जलदाय विभाग कार्यालय में सहायक अभियंता,कनिष्ठ अभियंता सहित 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी ने निरीक्षण की रिपोर्ट जिला कलक्अर को प्रेषित कर दी है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन पर उपखंड अधिकारी,तहसीलदार व सहायक कोषाअधिकारी की टीम गठित कर उपखण्ड मुख्यालयों के कार्यालय का निरीक्षण कर रिर्पोट पेश करती है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय समय पर खोले जाएंगे। कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ उ”ा अधिकारियों को कार्रवाई के करने लिखा जाएगा।
भाईचारे से मनाए त्योहार-हुड़ला


महुवा. थाना परिसर में बुधवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इसमें दीपावली त्योहार को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि दिपावली का त्योहार सभी भाईचारे की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने पुलिस को त्योहार पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी ने कहा कि दीपावली त्योहार पर बाजारों में व्यापारी अतिक्रमण नही करें। उन्होंने कहा कि कस्बे में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
सीओ शंकरलाल मीना ने बताया कि बाजार में त्योहार के समय खासी भीड़ रहेगी ऐसे में आमजन संदिग्ध लोगों पर नजर रख पुलिस सूचना दें। थानाप्रभारी करणसिंह राठौड़ ने बताया कि कस्बे में सभी व्यापारी व आमजन अपने – अपने घरों के आगे लाइट जला कर रखे, ताकि गतिविधियों पर नजर रखी जा सकें । इस दौरान नगरपालिका चैयरमेन विजयशंकर बौहरा,सानू मम्मूखान, बीना बंसल, चन्दू हलवाई, दामो साहू, अवेधश अवस्थी, रामदयाल मीणा, रामधन सैनी, कमल सैनी व डॉ. छोटे खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
58 officers and employees found absent, including development officer

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो