scriptमुस्लिम समाज की 72 प्रतिभाओं का सम्मान | 72 talents of Muslim society honored | Patrika News

मुस्लिम समाज की 72 प्रतिभाओं का सम्मान

locationदौसाPublished: Nov 16, 2019 12:27:19 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

मुस्लिम समाज की 72 प्रतिभाओं का सम्मान …वक्ताओं ने दिया शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर
 

मुस्लिम समाज की 72 प्रतिभाओं का सम्मान

मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

दौसा. बज्मे गरीब नवाज कमेटी दौसा के तत्वावधान में गुरुवार रात मस्जिद शैखान स्थित इमाम बाड़े के निकट चौक में सालाना जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा सीरते पाक व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुस्लिम समाज की 72 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसपी प्रहलादसिंह कृष्णिया सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता तहरीक उलमा ए हिंद के चेयरमैन मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही शेरानी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम सलल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने मानवता को नई उड़ान दी तथा राजनीतिक दृष्टि से कबीले वाद में बंटे हुए समाज को एक मिसाल राजनीतिक शक्ति दी।
उनकी इल्मी क्रांति ने अरब को अति विकासशील समाज में परिवर्तित कर दिया। यदि हम भी अपने जमाने का विकास चाहते हैं तो हमें भी उसी क्रांति का इतिहास दोहराना होगा और घर.घर इल्म की समा रोशन करनी होगी। हमें अपने आप में यह पक्का इरादा करना होगा कि ना हमारा कोई बच्चा स्कूल की शिक्षा से वंचित रहे और ना ही मदरसे की तालीम से।उन्होंने कहा कि जब किसी के पास दीन और दुनिया दोनों की तालीम होती है, तभी वह एक विकास पुरुष बनता है और उसी से अच्छे समाज का निर्माण होता है।
मुफ्ती मंजर हसन, हाफिज अब्दुल मुस्तफा, कारी शफीउल कादरी, हाफिज जियाउल मुस्ताफा, हाफिज मंजर रजा,, हाफिज शाहिद रजा, हाफिज नूरूलहुदा ने भी विचार व्यक्त किए।मौलाना आफताब व हाफिज शाकिर ने नबी के दरबार में नातें पेश कीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी प्रहलादसिंह कृष्णिया का बज्मे गरीब नवाज की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद प्रतिभाशाली बच्चों को एसपी ने गरीब नवाज अवार्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम बज्मे गरीब नवाज के सदर अब्दुल मन्नान, सचिव तालिब हुसैन, उपाध्याक्ष मुरसलिन अत्तारी, संयुक्त सविच राशिद खान, अबरार अहमद, एफ.आर.चिश्ती, बदरूदीन शेरानी, टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फेडरेशन के उपाध्यक्ष मुन्शी खान, रशीद बाबू नागोरी, जावेद खान, साहिल खान, सलमान, एडवोकेट इब्राहिम, आरिफ खान, सदर बून्दू खान, यामिन खान, बाबू अली, सूफी अहसान, सूफी हसन, जाकिर खान, शाकिर पहलवान का भी स्वागत किया गया। सभी लोगों ने अमन, शान्ति, भाईचारे की दुआएं मांगी। सलाम पेश कर मिठाइयांं बांटी गई।
स्कूल में भामाशाहों का किया सम्मान
लालसोट. खुर्रा गांव के राउमावि में सम्मान समारोह हुआ। इसमें विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।
विद्यालय में दो लाख रुपए की लागत से फर्नीचर, आरओ सिस्टम व डबल बैट्री ईन्वर्टर देने केे लिए राजेश्वरी मीना, एक लाख की लागत से वाटर कूलर व अन्य सामान देने वाले किशोरपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच विजयसिंह मीना एवं हेतराम मीना, जगनलाल मीना, रमेशचंद मीना का सम्मान किया गया।
इस मौकेेे पर शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक संतोषकुमार स्वर्णकार का भी सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य कैलाशचंद मीना, कमलेश गौतम, हरिओम मीना, लट्टूराम मीना आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो