77 new corona infected found in Dausa, 1 died
सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दौसा सिटी व दौसा ब्लॉक 6-6, बांदीकुई 18, लालसोट 21, सिकराय में 14 व महुवा में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। दौसा लैब में 72 व 5 केस जयपुर लैब में दौसा जिले के आए हैं। उन्होंने बताया कि मृतका बिवाई क्षेत्र की है। मृत्यु तीन दिन पूर्व जयपुर के अस्पताल में हुई थी, लेकिन सूचना अब मिली है।
सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि दौसा सिटी व दौसा ब्लॉक 6-6, बांदीकुई 18, लालसोट 21, सिकराय में 14 व महुवा में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। दौसा लैब में 72 व 5 केस जयपुर लैब में दौसा जिले के आए हैं। उन्होंने बताया कि मृतका बिवाई क्षेत्र की है। मृत्यु तीन दिन पूर्व जयपुर के अस्पताल में हुई थी, लेकिन सूचना अब मिली है।
50 वर्षीय महिला मजदूरी करती थी तथा 15 जनवरी को पेट दर्द की शिकायत पर बांदीकुई के निजी अस्पताल में दिखाया गया। इसके बाद जयपुर ले जाया गया, जहां कोविड की पुष्टि हुई। इस दौरान कॉडियक अरेस्ट होने पर दम तोड़ दिया। मृतका के वैक्सीन की दोनों खुराक लगी हुई थी। गौरतलब है कि तीसरी लहर में अब तक जिले में चार जनों की मौत हो चुकी है।
पॉजिटिविटी दर 10.30 प्रतिशत
जिले में शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 6.51 प्रतिशत रही। 1183 सैम्पलों की जांच में 77 केस पॉजिटिव निकले हैं। जिले की कुल पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.78 प्रतिशत हो गई है। वहीं 1578 सैम्पलों की जांच प्रकियाधीन है।
जिले में शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 6.51 प्रतिशत रही। 1183 सैम्पलों की जांच में 77 केस पॉजिटिव निकले हैं। जिले की कुल पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.78 प्रतिशत हो गई है। वहीं 1578 सैम्पलों की जांच प्रकियाधीन है।
दौसा में यहां मिले मरीज
दौसा शहर में ईदगाह कॉलोनी, सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, बंशीवाल मोहल्ला, बसंत विहार, लुहार बाजार में कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में खुरी कलां, चांवड, खवारावजी, बनियाना, भांडारेज व गणेशपुरा में केस निकले हैं।
दौसा शहर में ईदगाह कॉलोनी, सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, बंशीवाल मोहल्ला, बसंत विहार, लुहार बाजार में कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में खुरी कलां, चांवड, खवारावजी, बनियाना, भांडारेज व गणेशपुरा में केस निकले हैं।
कहां-कितने कोरोना संक्रमित
ब्लॉक एक्टिव केस
दौसा 218
बांदीकुई 147
लालसोट 217
सिकराय 110
महुवा 138
कुल 830 77 new corona infected found in Dausa, 1 died
ब्लॉक एक्टिव केस
दौसा 218
बांदीकुई 147
लालसोट 217
सिकराय 110
महुवा 138
कुल 830 77 new corona infected found in Dausa, 1 died