scriptदौसा जिले में 8 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 22 | 8 new positives, 22 active cases in Dausa district | Patrika News

दौसा जिले में 8 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 22

locationदौसाPublished: Jul 05, 2021 03:39:35 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

dausa पॉजिटिविटी दर बढ़ी तो रिकवरी दर गई घट

दौसा जिले में 8 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 22

दौसा जिले में 8 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 22

दौसा. जिले में अभी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 22 हो गई है। वहीं वीकेण्ड कफ्र्यू के बाद भी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के कस्बों में कतई पालना नहीं देखी गई। सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह लोगों को घूमते देखा गया तो कई दुकानें भी खुली रही।
सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि जिले में रविवार को 462 लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 8 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब कोरोना केसों की पॉजिटिविटी दर बढ़ कर 1.73 प्रतिशत पर पहुंच गई है तो रिकवरी दर 99.37 पर आ टिकी है।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष अप्रेल से लेकर अब तक 1 लाख 53 हजार 626 जने कोरोना की जांच के लिए सैम्पल दे चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 53 हजार365 जनों की रिपोर्ट मिल चुकी है। 13 हजार 605 जने पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से 13 हजार 519 जने रिकवर हो चुके हैं।
एक भी केस नहीं हुआ रिकवर
जिले में कोरोना केसों में से रविवार को एक भी केस रिकवर नहीं हुआ है। 3 जुलाई को 14 एक्टिव केस थे, 8 जने पॉजिटिव आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 22 हो चुकी है। कोरोना केसों की गति बढऩे के बाद पहला दिन है, जिस दिन एक भी केस रिकवर नहीं हुआ है।
यह है ब्लॉकवार स्थिति : ब्लॉकवार स्थिति का आंकलन किया जाए तो जिले में सर्वाधिक केस दौसा ब्लॉक में 5 हजार 370 लोग अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं। इसी प्रकार बांदीकुई में 1993, लालसोट में 2185, सिकराय में 1834 व महुवा में अब तक 2223 जने कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
अधिकतर जगह वैक्सीन खत्म, जिला अस्पताल में तांता
जिले में 12 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान 1 हजार 295 लोगों के पहली तथा 473 लोगों के दूसरी डोज लगाई गई।
जिले के अधिकतर स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से टीकाकरण कार्य बंद रहा। वहीं जिला अस्पताल सहित कुछ जगह वैक्सीन मौजूद होने से वहां लोगों का टीका लगवाने के लिए तांता लगा रहा। जिला अस्पताल में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार शाम तक स्टॉक नहीं मिलने पर अधिकतर जगह टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो