scriptशोकसभा से लौट रहे थे गांव, टैंकर से भिड़ा जुगाड़ | Accident in jugad and tanker | Patrika News

शोकसभा से लौट रहे थे गांव, टैंकर से भिड़ा जुगाड़

locationदौसाPublished: Sep 09, 2018 08:48:39 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

mahwa accident news

शोकसभा से लौट रहे थे गांव, टैंकर से भिड़ा जुगाड़

महुवा. महुवा ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर बालाहेड़ी चौकी के पास टैंकर व जुगाड़ की भिडं़त में आठ महिलाओं समेत नौ जने घायल हो गए। उन्हें महुवा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार शनिवार को वीरपुर मंडावर से शोक सभा में शामिल होकर करीरी निवासी महिला-पुरुष जुगाड़ में सवार होकर गांव लौट रहे थे।
इस दौरान बालाहेड़ी चौकी के पास जयपुर की ओर से आए ट्रक ने जुगाड़ को टक्कर मार दी। इससे विमला पत्नी गंगासहाय मीना, बबली पत्नी कमल मीना, मुक्ती पत्नी रामदयाल मीना, ख्याल बाई पत्नी महेश मीना, सुनीता पत्नी बिशन मीना, मनीषा पत्नी संतोष मीना, छोटी पत्नी दयाराम मीना, अचनी पत्नी अमरचंद मीना व शिवलाल पुत्र बीरबल मीना सभी निवासी करीरी थाना टोडाभीम घायल हो गए।
पूर्व जिला परिषद सदस्य धांधूराम मीना सहित बालाहेड़ी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी घायलों को महुवा अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने सुनीता, मनीषा व शिवलाल को जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया।
बस की टक्कर से बाइक सवार घायल


दौसा. शहर में मिडवे के सामने बाइक सवार जसोता निवासी विजेंदर बैरवा को एक बस ने टक्कर मार दी। कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। बस को जब्त कर सदर थाने में खड़ा करा दिया।

आरोपियों को भेजा जेल

बांदीकुई. दुपहिया वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। थाना प्रभारी कर्णसिंह राठौड़ ने बताया दुपहिया चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए सब इंस्पेक्टर बेगाराम, दामोदर व हैड कांस्टेबल रघुवीर, कांस्टेबल संतोष कुमार, महिपालसिंह, राजेश, रमाकांत एवं भागचंद के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जहां जयपुर से चोरी हुए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। लोकेशन ट्रेस कर गत 5 सितम्बर को पटेल नगर जागीर बांदीकुई एवं देवतवॉल कॉलोनी में दबिश देकर चार बाइक एवं एक चौपहिया वाहन का टायर बरामद कर दिलखुश छीपी निवासी ढिगारियाभीम, मनीष मीणा निवासी निहालपुरा एवं लखनसिंह राजपूत निवासी खड़कपुर रैणी को गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो