दौसा

अनियंत्रित पिकअप बिजली के खम्भे से टकराई, एक दर्जन श्रद्धालु घायल

Accident in On NH21 in mahwa: चालक को नींद की झपकी लगने से पिकअप अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर एक बिजली के खम्भे से टकरा गई।

दौसाJul 16, 2019 / 08:12 am

gaurav khandelwal

अनियंत्रित पिकअप बिजली के खम्भे से टकराई, एक दर्जन श्रद्धालु घायल

महुवा. हिंडौन मार्ग स्थित यूनिवर्सल कॉलेज के समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई। इसमें पिकअप में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें से एक महिला सहित दो जनों को जयपुर रैफर कर दिया गया। थाना पुलिस ने बताया कि गोवर्धन की परिक्रमा कर वापस लौटते समय महुवा हिण्डौन मार्ग स्थित कॉलेज के समीप चालक को नींद की झपकी लगने से पिकअप अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर एक बिजली के खम्भे से टकरा गई।
accident in On NH21 in mahwa

 

 

जिसमें इंदिरा देवी, कलावती, हेमा, गुड्डी, केसुला, हरपति निवासी तीगरिया, गोविंद मीणा, गौतम मीणा, राहुल निवासी सिकरौदा कमलेश, भागसिंह गुर्जर निवासी पावटा व हनुमान सहाय निवासी छोकरवाड़ा घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से महुवा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से भाग्य सिंह व उसकी पत्नी कमलेश को जयपुर रैफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई।
 


हो सकता था बड़ा हादसा


पिकअप के बिजली के खम्भे से टकराने के बाद बिजली के बिजली की लाइन टूट कर नीचे गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत यह रही कि खम्भा लोहे का था और मजबूती से गड़ा हुआ था। जिसके कारण वह टूटा नहीं जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Accident in On NH21 in mahwa

 

 

दुकान से 15 सबमर्सिबल मोटर सहित हजारों का माल पार


सिकंदरा. थाना इलाके के जयपुर आगरा हाइवे स्थित डाबर ढाणी में रविवार रात को अज्ञात लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर 15 सबमर्सिबल मोटर सहित हजारों रुपए का माल पार कर लिया। दुकान मालिक को घटना का पता सुबह दुकान पर पहुंचने पर लगा। दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सिकंदरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने बताया कि हरिमोहन सैनी ने मामला दर्ज कराया है कि रविवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो शटर उखड़ा हुआ मिला तथा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था।
 

 

घटना का पता चलते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों ने पुलिस के समक्ष रोष जताया। एक सप्ताह पूर्व राजवास गांव में किराने की दुकान से भी अज्ञात लोग लाखों रुपए का माल पार कर ले गए। इसके बाद भी पुलिस वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में रखी 15 सबमर्सिबल मोटर, 5 बंडल तांबे के तार, केबिल, स्टार्टर व 15 हजार रुपए नकद चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Dausa / अनियंत्रित पिकअप बिजली के खम्भे से टकराई, एक दर्जन श्रद्धालु घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.