scriptदौसा में कर्फ्यू की घोषणा कर सकता है प्रशासन, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मच गया हड़कंप | Administration may be announce curfew in Dausa, found Corona positive | Patrika News

दौसा में कर्फ्यू की घोषणा कर सकता है प्रशासन, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मच गया हड़कंप

locationदौसाPublished: Apr 03, 2020 05:02:33 pm

Submitted by:

dinesh

दौसा जिला मुख्यालय पर पिछली 13 मार्च को दिल्ली जमात ( Tablighi Jamaat ) से दौसा आए 10 जमातियों में से एक जने की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) आई है। अब जिला प्रशासन दौसा के पुराने शहर में कर्फ्यू ( Curfew ) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मीटिंग ले रहे हैं…

curfew.jpg

फोटो प्रतीकात्मक

दौसा। दौसा जिला मुख्यालय पर पिछली 13 मार्च को दिल्ली जमात ( Tablighi Jamaat ) से दौसा आए 10 जमातियों में से एक जने की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) आई है। इनको नागौरी पुलिया के समीप अल्लानूर होटल में आइसोलेट कर रखा था। दौसा में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला है। चिकित्सा विभाग ने 2 अप्रेल को कोरोना वायरस के नमूने लिए थे। इनमे से आज शुक्रवार को जयपुर से रिपोर्ट आई है। जिनमें से 27 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिला प्रशासन दौसा के पुराने शहर में कर्फ्यू ( Curfew ) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मीटिंग ले रहे हैं। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना पोजिटिव के 22 नए मामले ( Corona positive in Rajasthan ) मिलने के बाद राज्य में अब तक कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़कर 155 हो गई है।

उदयपुर में भी आज तीन नए पॉजिटिव आए सामने ( Coronavirus in Udaipur )
उदयपुर शहर के मल्ला तलाई के 15 वर्षीय किशोर में कोरोना की पुष्टि के बाद आज शुक्रवार को तीन नए पॉजिटिव सामने आए है। हॉस्पिटल के स्वाइन फ़्लू वार्ड की नर्सिंग प्रभारी उसकी ताई, किशोर के पिता और उसका परिजन तीनो पॉजिटिव मिले हैं। इसी बीच तीन नए पोज़िटिव मिलने के साथ स्वाइन फ़्लू वार्ड के 15 स्टाफ़ कर्मियों को क्वयरनटाइन किया है। नए केस आने के साथ ही प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, जिला कलक्टर आनंदी व कोराना वार रूम की टीम इस संबंध में चर्चा कर रहे है और शहरवासियों से अपील करते हएु कहा गया कि कोई घर से बाहर नहीं निकले और सरकार की गाइड लाइन की पूरी पालना करें। गौरतलब है कि शहर में एक किशोर के नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अम्बामाता क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आनंदी ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई है। यह आदेश 16 अप्रेल की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेंगे।
फोटो प्रतीकात्मक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो